तेरे आँखों का ये तसब्बुर
तेरे मुस्कुराती लव
जैसे ख़ुदा की इबादत हो,
तेरे बिखरे जुल्फे
तेरे मध् मस्त आदयें
जैसे मेरे ज़िन्दगी मे कोई भरता रंग हो,
कौन कहता है ख़ुदा नही है
तुझे महसूस कर उसे भी पा लिया
तेरे मुस्कुराती लव
जैसे ख़ुदा की इबादत हो,
तेरे बिखरे जुल्फे
तेरे मध् मस्त आदयें
जैसे मेरे ज़िन्दगी मे कोई भरता रंग हो,
कौन कहता है ख़ुदा नही है
तुझे महसूस कर उसे भी पा लिया